अपराध

नल पर पानी भरने गई मूक-बधिर किशोरी से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही है दबिश


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर पर पनियरा पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।  पीड़िता की मां द्वारा पनियरा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक़ उसकी चौदह वर्षीय पुत्री जन्म से गूंगी और बहरी है। शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे उसकी बेटी नहर के पास दूसरे वाले घर से नल से पानी भरने गई थी। वह वहां पानी भर रही थी कि गांव का ही एक युवक पहुंचा और बालिका को उठा ले गया और उसे उठा कर थोड़ी दूर गांव के पूरब स्थित सुनसान जगह पर ले गया। उसके साथ दुष्कर्म किया इस दौरान किशोरी के विरोध करने पर उसे मारापीटा और वहीं छोड़कर भाग गया। जब काफी समय बीत जाने पर भी किशोरी पानी लेकर घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे तो इसी दौरान रात लगभग नौ बजे पास के एक ईंट भट्ठे के समीप किशोरी रोती बिलखती  हुई मिली। उसकी बेटी ने घटना के बारे में परिजन को इशारों से बताया। घटना की जानकारी होते ही परिवार वाले दंग रह गए। घर वाले ने आरोपी का फोटो उसे दिखाया तो उसने उसे पहचान लिया।  मामले में किशोरी की मां ने पनियरा पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। पनियरा थाने के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश